भिलाई: बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में घोंपा चाकू, शादी समारोह में दहशत

शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिलाई

प्राणघातक हमला कर बड़ा भाई फरार

CG Prime News@भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक शादी समारोह के दौरान सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के सीने में चाकू (Elder brother stabbed younger brother in the chest) घोंपकर उसे लहूलुहान कर दिया। यह खौफनाक वारदात कैंप-1 इलाके में हुई, जहां होटल संचालक मनीष तिवारी उर्फ मुन्ना ने अपने भाई गोपी तिवारी पर जानलेवा हमला किया। बड़े भाई की करतूत से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना से परिजन सदमे में हैं।


यह भी पढ़ेः दोस्त ने कहा– क्या ***तिया टाइप बाल कटाया है, ये सुनते ही गोप दी लोहे की रॉड

पुरानी रंजिश बनी खूनी हमले की वजह

छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ही पुरानी रंजिश थी। मंगलवार रात करीब 10:20 बजे दोनों शादी समारोह में पहुंचे थे। इसी दौरान मौका पाकर बड़े भाई मुन्ना ने अपनी जेब से चाकू निकाला और गोपी पर हमला कर दिया। पहली वार चाकू उसकी भुजा को चीरते हुए निकल गई, लेकिन दूसरी वार इतनी खतरनाक थी कि चाकू सीधे उसके सीने में जा घुसा।

खून से लथपथ गिरा गोपी, मौके पर मची अफरा-तफरी

हमले के बाद गोपी तिवारी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल गोपी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मुन्ना की तलाश में जुटी पुलिस

छावनी सीएसपी हरीष पाटिल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी बड़ा भाई मनीष तिवारी उर्फ मुन्ना मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस खून-खराबे की वजह बना। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।