CG Prime News@दुर्ग. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुर्ग जिला पंचायत से विजयी होने वाले नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को गुरुवार को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी बजरंग दुबे ने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से जितेन्द्र यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से प्रिया साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से आशा विक्की मिश्रा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रद्धा साहू को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

जनपद पंचायत दुर्ग के 24 प्रत्याशी विजयी घोषित
जनपद पंचायत दुर्ग के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 24 तक के जनपद पंचायत सदस्य का सारणीकरण कर 24 नवनिर्वाचित को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) पंचराम सलामे ने प्रमाण पत्र वितरित किया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से मिलंतीन रेवाराम ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से नन्द कुमार (नन्दू साहू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से राजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से संतोषी कृष्णा देशमुख(केडी), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 संतोष निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से रजनी कुमारी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से पूर्णिमा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से प्रतिभा देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से गोकुल वर्मा शामिल है।
इन्हें भी दिया प्रमाण पत्र
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से गोपाल कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से प्यारी बाई निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से बेला बाई यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से संगीता माखन साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से किशोरी लाल देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से दामिनी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से लीलावती रूपेश देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से अजीत कुमार चन्द्राकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 लोमश चन्द्राकर (रिन्कू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से जितेन्द्र टण्डन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 राकेश कुमार हिरवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से झमित गायकवाड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से बिन्दु दिनेश देशलहरे एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से ढालेश साहू (राजू) शामिल है।
