तुम्हारा किसी और से अफेयर है सुनकर, सो रहे पति को पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट दिया, थाने में किया सरेंडर

cg prime news

CG Prime News@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में कैरेटर पर सवाल उठाने वाले पति को पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट दिया। पति की हत्या करके खुद थाने आकर पत्नी ने सरेंडर कर दिया। पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने पूछा पति को क्यों मारा तो उसने कहा कि पति तुम्हारा किसी और से अफेयर है कहकर प्रताडि़त करता था। इसलिए मार दिया।

पति को मार दिया
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पति अपनी पत्नी को दूसरों से बात करने पर टोका-टाकी करता था। चरित्र पर शक करता था। पत्नी से लड़ाई करता था। इससे गुस्से में आकर पत्नी ने हत्या की है। पत्नी ने थाने में खुद आकर कहा कि मैंने अपने पति को मार दिया है।

पत्नी को हिरासत में लिया
एडिशनल एसपी ने बताया कि पत्नी को हिरासत में लेकर मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पत्नी ने जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मरने वाले पति का नाम घोरेलाल पुरी (56) है। वहीं मर्डर करने वाली पत्नी का नाम वेदकुंवर पुरी (55) है, जो बघर्रा गांव के ललमटियाटोला की निवासी है। अफेयर के शक में हमेशा दोनों के बीच विवाद होता था।

यह है पूरा मामला
17 फरवरी यानी सोमवार को दोनों पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद पति घोरेलाल ने कहा कि धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ तुम्हारा अफेयर है, जिससे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद जब घोरेलाल दोपहर में कमरे में सोने चला गया। अफेयर के शक में विवाद को लेकर पत्नी गुस्से में थी। पति कमरे में सो रहा था, तभी पत्नी घर में रखे कुल्हाड़ी लेकर पति के पास पहुंची। पति के गले पर 2 बार मारा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूरा बिस्तर खून से सन गया।