Stampede: इस स्टेशन पर भगदड़, 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली। Stampede in train शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति होने से 10 महिलाओं और 3 बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:55 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर हुई। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यह अफरा-तफरी मच गई। कम से कम 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

1,500 जनरल टिकट बेच दिए गए- पुलिस

पुलिस उपायुक्त रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया, जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर खड़ी थी, तो प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर थे। जानकारी के अनुसार, 1,500 जनरल टिकट बेचे गए थे – यही कारण है कि भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर-14 और प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी।

Stampede in train स्थिति अब नियंत्रण में 

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायलों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे ने बताया कि अचानक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। रेलवे ने भगदड़ की स्थिति से इनकार किया है।रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।