तेज रफ्तार डंफर ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत

पुलिस ने किया डंपर को जब्त

CG Prime News@भिलाई. accident छावनी थाना क्षेत्र में नंदिनी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार डंफर ने सड़क पार कर रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे नंदिनी रोड स्थित देशी शराब दुकान के पास हुआ, जब महिला, लगनी देवी, खजूर बस्ती स्थित अपने घर से दूसरी ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर चालक ने महिला को देखकर भी अपनी रफ्तार नहीं कम की और उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंफर को घेर लिया था।

रोज अपनी पोती को छोड़ने जाती थी बुजुर्ग महिला

लोगों का कहना है कि लगनी देवी रोजाना इस समय अपनी पोती के साथ सड़क पार करती थीं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद डंफर को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने कहा कि महिला की मौत के लिए डंफर चालक की लापरवाही जिम्मेदार है, क्योंकि वह तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जबकि डंफर में रेत लोड था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।