JOB: दुर्ग जिले में 43 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इन नामी कंपनी में जॉब का सुनहरा मौका

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में नए साल का जनवरी महीना यहां के बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। दुर्ग में 43 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप (JOB Placement camp in durg) का आयोजन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा।

Read more: CG में कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, साइलो गिरने से चपेट में आए 6 मजदूर, एक की मौत, 4 अभी भी दबे हैं नीचे

इन पदों पर की जाएगी भर्ती
प्लेसमेंट कैम्प में रियायन्स निपॉन लाईफ इंसॉरेन्स नेहरू नगर भिलाई में 15 पद, आईसीआईसीआई (ICICI) लिमिटेड स्मृति नगर भिलाई में 24 पद और शिव शक्ति इंटरप्राइजेस सिकोला भाटा दुर्ग में 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये डॉक्यूमेंट ले जाएं साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण और अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।