महिला को झाड़ फूंक का झांसा देकर सिपाही ने किया बलात्कार

– अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

– आरोपी आरक्षक दुर्ग से गिरफ्तार

CG Prime News@धमतरी. कोतवाली थाने (kotwali thana) पुलिस ने आरोपी आरक्षक किशोर सोनी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। आरोपी झाड़ फूंक के नाम पर धमतरी की एक महिला से पिछले दो सालों से डरा धमका कर शारीरिक सम्बंध बनाया। पीड़िता के पति और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करता था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला ने शिकायत की। कुरुद पुलिस ने दुर्ग क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी आरक्षक किशोर सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़ित महिला को लंबे समय से दूसरा बच्चा नहीं हो रहा था। इस वज़ह से सिपाही किशोर सोनी के संपर्क में आई। उसने महिला को झाड़ फूंक झांसे में लेकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में दुर्ग पुलिस में तैनात था। हाल ही में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने उसका तबादला बेमेतरा जिले में कर दिया था। धमतरी जिले के कुरूद थाने की पुलिस ने आरक्षक को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेमेतरा में तैनात था आरोपी आरक्षक

धमतरी कुरुद क्षेत्र की एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बोरसी निवासी किशोर सोनी कोतवाली थाना बेमेतरा में तैनात था। धमतरी पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ कुरूद क्षेत्र की अन्य महिलाओं की भी शिकायत जांच में लंबित है।

रविवार को करता था

आरक्षक प्रत्येक रविवार को अपने बोरसी  स्थित घर में झाड़ फूंक का कार्य करवाता है। इस दौरान उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। बहुचर्चित सिपाही किशोर सोनी की पूर्व में भी कई शिकायतें सामने आई थी। उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी।