दुर्ग के डामर प्लांट में मजदूर की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया जमकर हंगामा, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के डामर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। यहां मंगलवार को एक हाइवा की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बानबरथ से डोंगरिया रोड में अग्रवाल डामर प्लांट स्थित है। यहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे काम कर रहा मजदूर अशोक कोसरे पिता गोकुल कोसरे (45) हाईवा की चपेट में आ गया। हाईवा उसके ऊपर से गुजर गई। जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने डामर प्लांट के मालिक से मुआवजा दिलाया। जिसके बाद शव उठाया गया।

Read more: 11 वीं की छात्रा ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में खुद को किया बंद, नोट में लिखा अगर मैं उठ जाऊंगी तो मर्डर हो जाएगा

तत्काल 60 हजार मुआवजा दिया
मजदूर के परिजनों के हंगामे के बाद प्लांट के मालिक ने लोगों को समझाया कि ये महज एक हादसा है। प्लांट संचालक ने तत्काल अपने पास से 60 हजार रुपए मुआवजे के रूप में परिजनों को दिया। बाकी मुआवजा बाद में देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को दोपहर 2 बजे घटना स्थल से उठाया गया।

हो रहा था डामर लोड
मिली जानकारी के अनुसार हाईवा में डामर लोड हो रहा था। इसी दौरान उसने जैसे ही उसे बैक किया। बाएं तरफ डामर समेटने में लगा मजदूर अशोक कोसरे उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन पहुंच गए। नंदिनी पुलिस ने पहुंचकर शव को उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।