CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के वल्र्ड फेसम बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (kanger ghati national park) में एक हिरण का शिकार (Deer hunting) किया गया है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के कोटमसर गांव का यह मामला है। शिकार के बाद हिरण का मांस पकाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के कब्जे से 20 से 22 किलो हिरण का मांस जब्त किया गया है।
Read more: CG पुलिस के DSP ने किया डॉक्टर की पत्नी से रेप, पीडि़ता बोली घर में घुसकर मारपीट भी की
फरार शिकारियों की तलाश
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक मुखबिर से सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीम ने कोटमसर गांव में छापेमारी की। यहां 20-22 किलो मांस को पकाते 5 लोगों को पकड़ा। वहीं शिकार में शामिल 5-7 लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि एक दिन पहले गांव के करीब 10 से 12 ग्रामीणों ने कोटमसगर के जंगल में हिरण का शिकार किया था। जिसके बाद उसे एक ग्रामीण के घर में रखा था।
होगी कार्रवाई
सीसीएफ आरसी दुग्गा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने कार्रवाई की है। जो फरार हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा। हिरण का शिकार करने पर कम से कम 3 साल की जेल और 50 हजार रुपए का अर्थदंड का प्रावधान है। जंगली जीव-जंतुओं का शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
की जा रही पूछताछ
हिरण का शिकार करने वाले लोगों से टीम पूछताछ कर रही है। मामले के संबंध में और भी खुलासे होने की संभावना है। शिकारियों के पास से करीब 20 से 22 किलो हिरण का पका हुआ मांस जब्त कर किया गया है।