CG Prime News@जगदलपुर. बस्तर में धर्मांतरण (religious conversion) को लेकर को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। ईसाई समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। यहां एक शव को दफनाने के दौरान ईसाई समुदाय और आदिवासियों के बीच लाठी-डंडे चल गए। यह पूरा मामला दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित कौशलनार की है। ईसाई धर्म मानने वाले लोगों के मुताबिक ग्रामीणों ने (आदिवासी समाज) कुल 28 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा है। समाज में एक शख्स की मौत के बाद लोग (आदिवासी समाज) गांव में शव दफनाने नहीं दे रहे थे।

ईसाई समाज ने पुलिस कार्रवाई की मांग की
23 अगस्त की इस घटना के विरोध में ईसाई समाज के सदस्य सोमवार को सड़क पर उतर आए। उनके मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल धक्का-मुक्की का केस दर्ज किया है। ईसाई समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधरछत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम का कहना है कि जिन्होंने धर्मांतरण किया है वे मूल धर्म में लौट आओ, नहीं तो गांवों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
पुलिस को सौंपा ज्ञापन
इस मामले की जांच कर पिटाई करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। समाज के सदस्यों ने सोमवार को इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा के कतियाररास बाजार स्थल में धरना प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। एसडीओपी उन्नति ठाकुर ने कहा कि कौशलनार की घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

