cgprimenews.com@भिलाई. आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को नंदिनी क्षेत्र में एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया. मध्यप्रेदश की अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे. आबकारी विभाग का टीम ने दोनों के कब्जे से 12 पेटी शराब बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2),59(क), 36 आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की.
दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आबकारी सहायक आयुक्त नोहर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बुधवार को सुबह गश्त के दौरान ग्राम घटियाखुर्द नंदिनी में आरोपी मिश्रीलाल के कब्जे से 7 पेटी ( मात्रा 63 बल्क लीटर ) मध्य प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की और आरोपीया गौरी बाई पारधी के कब्जे से 5 पेटी (मात्रा 45.0 बल्क लीटर) शराब जप्त की. पूछताछ मे बताया कि अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश से एक कोचिया लाकर देता है़ जिसकी बिक्री करना स्वीकार किया. आबकारी विभान ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की
इनका रहा सराहनीय योदगान
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दीपक कुमार ठाकुर, स्वाति चौरसिया, नीलम स्वर्णकार, आबकारी मुख्य आरक्षक नेतराम राजपूत, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, जागेश्वर सिंह, रोशनलाल बंजारे, धनपत सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा.