CSCS अंतर जिला के लिए BCA ने लगाया कोचिंग कैंप, खिलाड़ियों को मिलेगी 15 दिनों की फ्री ट्रेनिंग

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा जल्द ही अनाउंट होगी। इसमें भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन बीसीए की टीम भी हिस्सा लेगी। इसी कड़ी में बीसीए ने 40 खिलाडिय़ों के लिए 15 दिवसीय कोचिंग कैंप का आगाज बुधवार को किया। कोचिंग कैंप के कोच टुमन लाल देवांगन एवं सोमेश्वर हैं। इस कोचिंग कैंप के बाद खिलाडिय़ों की तीन टीमें बनाई जाएंगी। जो आपस में मैच खेलेगी। मैच में प्रदर्शन के आधार पर 15 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। यह टीम बीसीए का अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।

जम्मू और हरियाणा में राष्ट्रीय स्पर्धा

जम्मू एवं कश्मीर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 35वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन (पुरुष एवं महिला) 18 से 21 नवंबर तक भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट महासंघ के तत्वाधान में किया जा रहा है। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला टीम भी भाग लेगी। इसके लिए चयन स्पर्धा कराई गई। जिसमें खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार खिलाडिय़ों का चयन किया गया।

इसमें जे सुधा, विद्या माहेश्वरी, संगीता पटेल, सोनम महम, आरा गायत्री, पूनम, मेघा, गीतांजलि, हेमा लिसा, देविका मोनिका शमिल हुईं। इसके अलावा स्टैंडबाई के तौर पर ज्योति गुप्ता, पलक जोशी, आलिया, ज्ञान मंजरी का चयन किया गया। चयनकर्ता जेपी आर्य, संतोष प्रसाद एवं कुदरत दास थे।

वहीं चेयरमैन सलेक्शन कमेटी वंश बहादुर सिंह (सचिव बीएसपी टेनिस बॉल क्रिकेट क्लब एवं सदस्य एनजेसीएस) के साथ संघ के सचिव आजाद अहमद खान मौजूद रहे। इसके साथ ही 17 से 20 अक्टूबर तक हरियाणा में आयोजित की जा रही 32वीं जूनियर (अंडर-19 बालिका वर्ग) राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए भी चयन स्पर्धा कराई गई। जिसमें संध्या राव, भूमिका, जागृति, ज्ञान मंजरी, तान्या तनीषा, पलक जोशी, सत्या निषाद, गायत्री, लमीका, तुलसी, नमिता एवं तुमेश्वरी का चयन हुआ।