रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद, बलौदा बाजार, धमतरी और गरियाबंद जिले के एनडीपीएस मामलों में जब्त 23 हजार किलो गांजा जला कर राख कर दिया। इसके लिए एक निजी पावर प्लांट के फर्नेस का उपयोग किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस के रायपुर आईजी अमरेश मिश्र और एसपी संतोष सिंह एवम अन्य रैंक के अधिकारी मौजूद रहे। इस भट्टी में 1200 डिग्री का टेंप्रेचर था। जिसमें यह गांजा जलाने से पहले पर्यावरण विभाग की मंजूरी भी ली गई। देखिए वीडियो
जानिए कहा से कितना गांजा जलाया
इस नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला महासमुंद के 443 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 22631.269 किलोग्राम, गांजा, जिला बलौदा बाजार के 5 प्रकरणों में कुल 224. 650 किलोग्राम गांजा, जिला धमतरी के 08 प्रकरणों में कुल 328.768 किलोग्राम गांजा एवं जिला गरियाबंद के 16 प्रकरणों में कुल 309.226 किलोग्राम गांजा को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पर्यावरण विभाग के अनुमति उपरांत रायपुर के सिलतरा स्थित पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।