@Dakshi sahu Rao
दिल्ली. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी) CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी (CPI general secretary passes away) का 72 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। वह एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में भर्ती थे। तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। 25 दिन से उनका इलाज चल रहा था। येचुरी तीन बार सीपीआई के महासचिव रहे ।

नेताओं ने येचुरी को श्रद्धांजलि दी
मेरे अच्छे दोस्त थे- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीताराम येचुरी मेरे अच्छे दोस्त थे। वे भारत के विचार के सच्चे रक्षक थे और देश को अच्छी तरह समझते थे। मैं उनके साथ की गई लंबी चर्चाओं को बहुत याद करूंगा। इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
राजनीति के लिए क्षति- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि येचुरी के निधन की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ। वे एक अनुभवी सांसद थे और उनका जाना राष्ट्रीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है।
राजनीति के दिग्गज नेता थे- चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि येचुरी जी के निधन पर गहरा दु:ख हुआ। वह भारतीय राजनीति के एक दिग्गज नेता थे। वह मुद्दों की बारीक समझ रखने वाले और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ाव के लिए जाने जाते थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

