मोदी सरकार बनाएगी 74 नई सुरंगें, लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की आएगी लागत

government भारत सरकार ने 273 किलोमीटर की कुल दूरी तक 74 नई सुरंगें बनाने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना भारत के राजमार्ग नेटवर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल का हिस्सा है। यह घोषणा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) द्वारा आयोजित टनलिंग इंडिया सम्मेलन के दूसरे संस्करण में की है।

सुरंग निर्माण के लिए विदेशी भागीदारी के पक्ष में हैं गडकरी

गडकरी ने Modi government सुरंग निर्माण के लिए संयुक्त उद्यमों में विदेशी भागीदारों को 51 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का समर्थन किया है। उनका मानना है कि इस दृष्टिकोण से यह सुनिश्चित होगा कि केवल गंभीर और तकनीकी रूप से योग्य भागीदार ही सुरंग परियोजनाओं के लिए बोली लगाएंगे।मंत्री ने उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए भारत में चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी प्रगति और लागत प्रभावी समाधानों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बन चुकी हैं 35 सुरंगे

गडकरी ने Modi government बताया कि केंद्र सरकार ने 15,000 करोड़ रुपए की लागत से 49 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली कुल 35 सुरंगों का निर्माण पूरा कर लिया है।इसके अलावा, 134 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 69 और सुरंगें वर्तमान में निर्माणाधीन हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 40,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने प्रारंभिक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) चरण से लेकर कार्यान्वयन तक परियोजनाओं के व्यापक मूल्यांकन की वकालत भी की।