भिलाई निगम के असिस्टेंट इंजीनियर को जान से मारने की धमकी देने वाला पार्षद पुत्र गिरफ्तार, दोस्त के साथ ऑफिस में घुसकर फाड़ी थी फाइलें

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम जोन 5 में प्रभारी सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले पार्षद के बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पार्सल सुभद्रा सिंह के बेटे आरोपी राबिन सिंह और उसका दोस्त भास्कर दुबे घटना के दिन से फरार थे। बुधवार को भिलाई नगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को नगर पालिक निगम भिलाई के प्रभारी सहायक अभियंता दीपक देवांगन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक आरोपी रॉबिन सिंह और उसके साथी भास्कर दुबे ने असिस्टेंट इंजीनियर को को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सरकारी फाइल को फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 296, 351(2),221,132 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

4 सितंबर को सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग और सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन में भिलाई नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राबिन सिंह पिता अनिल सिंह और भास्कर दुबे पिता हरि प्रसाद दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया |