भिलाई में BJYM ने रुंगटा R-2 कैंपस का किया घेराव, प्रदर्शनकारी जबरन चेयरमैन के चेंबर में घुसे, फर्श पर लिखा बाप-बेटा चोर

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के रुंगटा आर-2 कैंपस का बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने घेराव कर दिया। BJYM कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छात्रों से लेट फीस और अधिक फीस की वसूली की जा रही है। नहीं देने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाता है। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के रोकने के बावजूद चेयरमैन संजय रुंगटा के केबिन में बड़ी संख्या में घुस गए। संजय रुंगटा ने उन लोगों की पूरी बात सुनी।

प्लोर पर लिखा बाप-बेटा चोर
BJYM के प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ रुंगटा कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंचे। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए जामुल और छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह संजय रुंगटा और उनके बेटे से मिलने पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज की फर्श पर पेंट से बाप-बेटा चोर लिख दिया था। जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

दिया जांच का आश्वासन
नितेश मिश्रा ने अपनी मांगों के लेकर संजय रुंगटा को एक ज्ञापन सौंपा। संजय रुंगटा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके जितने भी आरोप हैं वो उसकी जांच करवाएंगे। साथ ही जो मांगें हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र का साल खराब नहीं होने देंगे। इसमें किसी टीचर की गलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

दीवारों और फर्श को कर दिया काला
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले रंग का पेंट लेकर कॉलेज की दीवारों और फर्श में काले अक्षरों से नारेबाजी लिखी। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान ऐसा होता रहता है, वह इसे फिर से पेंट करवा देंगे।