@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल के पांचवीं मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। मरीज की मौत की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल की यह घटना है। जहां पांचवीं मंजिल से गिरकर ओडिसा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग राम बिस्वाल की मौत हो गई।
जमीन पर गिरते ही फट गया सिर
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार था। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार शाम को वो अचानक अस्पताल की ऊपरी मंजिल से नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक, 22 अगस्त से ओडिशा निवासी राम बिस्वाल (60) तेलीबांधा स्थित मेडलाइफ हॉस्पिटल में भर्ती था। बताया जा रहा है कि, वो मानसिक रूप से बीमार था। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।