गढिय़ा पहाड़ में शिवलिंग को जकड़कर बैठा बंदर, अद्भुत नजारा देख पर्यटक बोले सावन में हनुमान जी भी कर रहे भोलेनाथ को प्रसन्न

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के गढिय़ा पहाड़ में अद्भुत नजारा देखने मिला। यहां सावन के आखिरी सोमवार को एक शिवलिंग को वानर जकड़े हुए दिखा। काले मुंह वाले बंदर ने शिवलिंग को दोनों हाथों से जकड़ लिया था। वह लंबे समय तक शिवलिंग के पास ही बैठा रहा। यह नजारा देख वहां आए पर्यटक इसे दैवीय शक्ति और भक्ति की शक्ति मानकर नमन करते नजर आए। कुछ पर्यटकों ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया में यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया में वायरल
गढिय़ा पहाड़ का नजारा देखने आए एक पर्यटक ने अपने सोशल मीडिया में अकाउंट में पोस्ट और फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह अद्भुत और अलौकिक दृश्य है। श्रीराम जी के चरणों में सदैव रहने वाले हनुमान जी सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग को जकड़े नजऱ आ रहे हैं। है ना आश्चर्य….और इसी दृश्य को देखने और समझने पर्यटकों की भीड़ कल से ज्यादा नजऱ आएगी। वो ” सोनई – रोपाई “… तालाब के उस छोर पर बनें पत्थर पर श्री राम जी लिखा होना भी ” अद्भुत ” ही है।

दुर्लभ दृश्य
पर्यटक ने आगे लिखा है यह सच भी है कि जहां अद्भुत और दुर्लभ दृश्य देखने लोग बाहर से आते है। हम अपनी शहर की अद्भुत दृश्य को देखने समय के अभाव में जा ही नहीं पा रहे हैं और हजारों लोग रोजाना गढिय़ा पहाड़ जा रहे हैं। वहां की सुंदरता को निहारने के लिए। बतां दें कि गढिय़ा पहाड़ में बड़ी संख्या में काले मुंह वाले बंदर रहते हैं।