नई दिल्ली । नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और ntaboard.edu.in पर जाना होगा। देशभर में नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को विभिन्न सेंटर्स पर होगा।
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल डे और सिंगल सेशन में कराया जाएगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में होगा। परीक्षा के लिए छात्रों को 3:30 घंटे का वक्त दिया जाएगा।

