रायपुर से भिलाई शिफ्ट हुआ फार्मेसी का पूरा सेटअप, इसी साल से शुरूआत…
भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में इस साल से बैचलर ऑफ फार्मेसी का आगाज होने जा रहा है। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने बीते साल अंडर टेकिंग में लिया था। अब यह फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू की यूटीडी में चलेगा। सात अगस्त से प्रवेश में तकनीकी पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में सीएसवीटीयू ने यूटीडी फार्मेसी को भी काउंसलिंग में शामिल करने विभाग से पत्राचार किया है। रायपुर में चल रहे इस फार्मेसी कॉलेज का सेटअप यूटीडी में शिफ्ट कर लिया गया है। यूटीडी में फार्मेसी का यह पहला साल होने से इस बार बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बी. फार्मा में सीएसवीटीयू 60 सीटों पर प्रवेश देगा।
सीएसवीटीयू ने तकनीकी शिक्षा संचालनालय को लिखे पत्र में लिखा है कि पूर्व वर्षों में सीएसवीटीयू यूटीडी के यूजी और पीजी कोर्सेज सॉफ्टवेयर क्रम में नीचे हो गए थे, जिसकी वजह से छात्रों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी। इस बार काउंसलिंग क्रम में सीएसवीटीयू के फार्मेसी सहित तमाम पाठ्यक्रमों को सही क्रम में रखने का आग्रह भी किया गया है।
अगले साल एम.फार्मा भीइस साल यूटीडी में बी. फार्मेसी की शुरुआत करने के बाद सीएसवीटीयू अगले साल से ३० सीटों के साथ मास्टर ऑफ फार्मेसी के कोर्स भी शुरू कराने तैयारी कर रहा है। बता दें कि यूटीडी में शुरू होने जा रहे फार्मेसी कॉलेज को विद्यार्थी सीएसवीटीयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी के नाम से देख पाएंगे।
बचे थे आखिरी दो कॉलेज
पहले आयुष विश्वविद्यालय की संबद्धता से संचालित रायपुर और राजनांदगांव के यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज अब छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय चला रहा है। ये दोनों ही कॉलेज आखिरी थे, जिनका संचालन आयुष विवि कर रहा था। इस तरह इन दोनों कॉलेजों को चलाने के लिए आयुष विवि में अलग से पूरा सेटअप काम करता था, जबकि प्रदेश के तमाम फार्मेसी कॉलेजों को सीएसवीटीयू संबद्धता देता था। इस संबंध में आयुष विवि ने सीएसवीटीयू से पत्राचार किया था, जिसमें कॉलेजों को अपनी टेरीट्ररी में लेने का आग्रह किया गया। सीएसवीटीयू ने इसका एनओसी दे दिया, जिसके बाद फार्मेसी के दोनों कॉलेज सीएसवीटीयू के संघटक बन गए।
सीएसवीटीयू के पास रायपुर और राजनांदगांव को मिलाकर दो संघटक फार्मेसी कॉलेज हैं। इनमें से इस साल सिर्फ रायपुर को ही शामिल किया जा रहा है। इसलिए सीट इनटेक 60 रखा है। वहीं अगले साल से यूटीडी फार्मेसी में राजनांदगांव का कॉलेज भी शामिल हो जाएगी। इस तरह सीएसवीटीयू कैंपस में चलाए जा रहे बीफार्मा कोर्स की सीटें बढक़र 120 हो जाएगी।
रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू यूटीडी में शिफ्ट कर लिया गया है। इस साल की काउंसलिंग में यहां एडमिशन शुरू होंगे। डीटीई को पत्र लिखकर यूटीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को सही क्रम में रखने का आग्रह किया है।
अंकित अरोरा, कुलसचिव, सीएसवीटीयू

