सावन के तीसरे सोमवार पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, झोली भरेगी

लाइफ स्टाइल. ऐसे में सोमवार के दिन किया गया शिव पूजन महादेव की असीम कृपा आपके जीवन में लेकर आता है। इस दिन की पूजा में जलाभिषेक, रुद्रकाभषेक और शिव पूजन को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। सावन महीने का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को पड़ रहा है। आइए जानें कि इस दिन आपको किस विधि से शिव पूजन करना चाहिए।

शिवलिंग पर चंदन, भांग या फिर भस्म का लेप लगाएं। इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। बेलपत्र साबुत और साफ होना चाहिए। गंदा या कटा-फटा बेलपत्र न चढ़ाएं।

इसके बाद शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें। फिर शिवलिंग पर पांच प्रकार के फल और भगवान शिव के प्रिय फूल अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव को उनका प्रिय भोग भी लगाएं।

इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप सावन के पहले सोमवार पर अवश्य करें। सावन सोमवार पर करना भी हितकारी है।

इसके बाद शिवलिंग के आगे कलावे की बत्ती का दीपक जलाएं और भगवान शिव की आरती गाएं। शिवलिंग पर चढ़ा हुआ भोग खुद नहीं खाना चाहिए। उस प्रसाद को किसी को दान कर दें।

इस तरह से शिवलिंग की पूजा करने के बाद, भगवान शिव से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।