Nitin gadkari : अब सेटेलाइट से कटेगा आपका टोल, गेट पर गाडिय़ां रोकने की जरूरत होगी खत्म, सफर पूरा करते ही आएगा बिल

CG Prime news @ नई दिल्ली . अब लंबे सफर के दौरान टोल प्लाजा Toll plaza में टोल चुकाने का पूरा सिस्टम बदल जाएगा। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री Nitin gadkari नितिन गडकरी ने मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है। यानी सफर शुरू करने से लेकर खत्म करने तक जिस रूट से आप जाएंगे, उसमें पडऩे वाले सभी टोल प्लाजा की जानकारी के साथ आपका टोल पहले ही काट लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है और जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी। इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।

यह भी पढ़िए : शटर का ताला तोड़कर की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

सडक़ परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम लागू करने जा रहा है। ये अभी सिर्फ चुनिंदा टोल प्लाजा पर होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि अब हम टोल खत्म कर रहे हैं और सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली होगी। आपके बैंक खाते से पैसे कटेंगे और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इससे समय और पैसे की बचत होगी। मुंबई से पुणे जाने में पहले 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है।

यह भी पढ़िए : डिजिटल लॉकर से 15 लाख पार, गबन के मामले में अपराध दर्ज

आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) का टारगेट मार्च 2024 तक इस नई प्रणाली को लागू करना है। टोल प्लाजा पर प्रकियाओं को सुव्यवस्थित करने और वेटिंग टाइम को कम करने के प्रयासों के बारे में सूचना जारी की गई है।