भिलाई में गोलीकांड का आरोपी सागर उर्फ डॉगी नागपुर से गिरफ्तार, अमित अभी भी फरार, अब तक हो चुकी है 7 आरोपियों की गिरफ्तारी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सेंटर एवेन्यू रोड में ग्लोब चौक में आधी रात युवकों पर गोली बरसाने वाले एक और आरोपी सागर बाघ उर्फ डॉगी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार रात उसे नागपुर से गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गोलीकांड मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अमित जोस अभी भी फरार है।

दो लोगों को पेट में लगी थी गोली
भिलाई में 25 जून को सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच बाइक सवार तीन युवकों पर अमित जोश ने पिस्टल से फायर किया था। इसमें दो लोगों को पेट में गोली लगी थी। उनका रायपुर में इलाज चल रहा है। इसके बाद अमित जोश ने अपनी बहन के घर सेक्टर 5 में भी हवाई फायर की थी।

डॉगी गिरफ्तार, अमित फरार
पुलिस ने दोनों घायलों के बयान के बाद चारों लोगों के खिलाफ धारा 307 हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली की डॉगी नागपुर में छिपा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, अमित जोश समेत दो लोगों की तलाश जारी है।