छत्तीसगढ़ की मितानिनों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने खाते में मिलेगा मानदेय, स्वास्थ्य मंत्री बोले CM के हाथों होगी योजना की शुरुआत

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मितानिन के रूप में काम कर रही महिलाओं को अब मानदेय के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि मितानिन बहनें मानदेय के लिए परेशान ना हो सरकार, विभाग इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। सरकार की ओर से मितानिनों के मानदेय का भुगतान अब से सीधे उनके खाते में किया जाएगा।

सीएम के हाथों होगा शुरुआत
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों से होगा। विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ को स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाने की संकल्पना पर काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार आ रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।

ऐसे होगा भुगतान
सरकार की इस नई पहल के तहत मितानिन महिलाओं के मानदेय का भुगतान प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना के तर्ज पर किया जाएगा। जैसे प्रदेश की महिलाओं के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं वैसे ही मितानिनों का मानदेय भी सीधे ऑनलाइन उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। मितानिनों के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के निर्देश प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ये घोषणा की है, उन्होंने ने कहा बहुत जल्द ही मितानिन बहनों को ऑनलाइन बैंक खाते में भुगतान मिलने लगेगा।