Breaking News| NSPCL की सारी सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए दो सूने मकानों में चोरों किया हाथ साफ, गहने और नकदी समेत 24 लाख की गठरी ले उड़े चोर

CG Prime News

गेट पर सुरक्षा कर्मी बैठे रहे, चार युवक कब काम कर गए भनक तक नहीं लगी

भिलाई. रुआंबाधा एनएसपीसीएल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था में छेद करते हुए शातिर चोर सेंधमारी कर डाली। दो सूने मकानों में ताला तोड़कर घुसे। एक मकान से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगुठी और 25 हजार नकद चोरी कर ले गए। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर 24 लाख रुपए की गठरी लेकर रफुचक्कर हो गए। दूसरे मकान में कितने की चोरी हुई है। मकान मालिक के आने पर खुलासा होगा। हलांकि पुलिस ने दोनों मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बता दें एनएसपीसीएल कॉलोनी को बहुत ही सुरक्षित बनाया गया है। गेट पर गार्ड की तैनाती रहती है। इसके बावजूद चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि एनएसपीसीएल कालोनी ब्लाक-C/5 क्वाटर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सिनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने शिकायत की है कि कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है। 14 जून को अपने परिवार के साथ हैदराबाद घुमने गया था। 17 जून को घर लौटना था। सुबह 7.10 बजे पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें जानकारी दी। घर का दरवाजा खुला है। उसे बोला की मैने दरवाजा बंद कर के ताला लगाया था। तब निशांत ने खुले दरवाजे का फोटो खींचकर भेजा। तब समझ आया कि घर में चोरी हो गई है। इसकी जानकारी कंपनी के एचआर प्रमुख परिमल सिन्हा को फोन से जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में जानकारी दी गई। मामले में मौका वारदात का अवलोकन किया। मकान मालिक के आने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

फ्लाइट से पहुंचे रायपुर, घर आकर देखा तो होश उड़ गए

मयुरेश को जैसे चोरी की वारदात की सूचना मिली। तत्काल फ्लाईट से परिवार के साथ रायपुर पहुंचे। वहां से शाम को आए और घर की दशा देख होश उड़ गए। अलमारी में रखा पुरा सामान कपड़े सब बिखरे पड़े थे। घर में रखे सभी अलमारी के दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी 25 हजार रुपए नहीं था।

350 ग्राम सोना 20 किलो चांदी और हीरा से जड़ी अंगुठी चोरी

भिलाई नगर पुलिस के सामने आलमारियों को चेक किया। सोने की अगुठी, कान बाली, चुड़ी, चेन, लोकेट, नेकलेस, मंगकसूत्र, ब्रेसलेट, सिक्के, नथ, मांग टिका वजन 350 ग्राम, चांदी के जेवर में पायल, नेकलेस, सिक्के, नोट, बिछिया,कमर बंध, मोती लोकेट के साथ, चम्मच, कटोरी, ग्लास, दिया, मछली, हाथी, बासुरी, लोटा वजन 2 हजार ग्राम, डायमण्ड की अंगुठी, टाप्स और 25 हजार रुपए नकद समेत कुल 24 लाख की चोरी कर लिए।

शादी में मिले थे गहने

मयुरेश ने पुलिस को बताया कि गहने शादी में उपहार स्वरुप भेंट में मिले थे। कुछ गहने स्वयं के पैसे से खरीदा था। वर्तमान बाजार मुल्य के अनुसार चोरी की गई संपत्ति की कीमत 24 लाख रुपए की है। जिसे घर में रखा था उपरोक्त जेवर एंव नगद को रखा था। घर के बंद दरवाजे के ताला तोड़कर आलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी रकम और जेवर की चोरी कर ली गई।