208 स्कूल बसों की जांच में मचा बवंडर, 18 में मिली खामियां

cg prime news

35 चालकों को चश्मा लगाने की दी गई सलाह

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. स्कूल खुलने से पहले परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रुप से शिविर लगाकर बसों के फिटनेस की जांच की। शिविर में 9 स्कूलों की 208 बस जांच में शामिल हुई। 18 बसों में खामियां मिली। जांच अधिकारियों ने हिदायत दी है कि 23 जून को खामियों को दूर कर उन्हें चेक कराना होगा। जिस स्कूल की बसे नहीं आ सकी। उन्हें भी आवश्य आकर जांच करानी होगी। साथ ही जि़ला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वाहन चालको का नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 35 वाहन चालको का चश्मा लगाने सलाह दी गई।

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खुलने से पहले बसों की जांच के लिए निर्देश दिए। रविवार को सेक्टर-६ पुलिस ग्राउंड में शिविर लगाया गया। आरटीओ एसएल लकड़ा और ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार स्कूल बसों की जांच की। इस शिविर में 9 स्कूलों की 208 स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें 18 बसों में खामी पाई गई। पहले परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसो का रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज में परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लायसेंस चेक किया जाता है। इसके बाद वाहनो का मैकनिकल फिटनेस की जांच होती है। इसमें हेड लाईट, ब्रेक लाईट, पार्किग लाईट, इन्डिकेटर लाईट, बैक लाईट, मीटर, स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, ऐक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न की स्थिति, वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है या नहीं, उसे चेक किया गया।

सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, प्रेर्शर हार्न, आपातकालीन खिडकी, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाईल नंबर, फस्र्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है या नहीं, उसकी चेकिंग की गई। परिवहन विभाग के निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बस की चेकिंग की। जिसमें बिना वायपर-2, बिना ब्रेक लाइट -1, बिना वर्दी-8, खऱाब टायर-1, बिना बेच बिला-6 बस मिली। इस तरह 18 बसों पर चालान किया गया। उसने 5 हजार 800 रुपए समन शुल्क वसूल किए गए।

यातायात नियमों का पढ़ाया गया पाठ

डीएसपी सतीष ठाकुर ने वाहन चालकों को यातायात संकेत, यातायात सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वाहन चालन के दौरान लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कंडक्टर द्वारा दरवाजे पर खड़ा न रहने, स्कूल बच्चे को सुरक्षित उतारने चढ़ाने, नियंत्रित गति में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी। एक चालक चप्पल पहनकर आ गया था। उसे बुलाकर समझाइश दी। नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने की समझाइश दी गई। वाहन परीक्षण के दौरान परिवहन निरीक्षक अरूणा साहू, उप निरीक्षक अनीश बघेल, सतेन्द्र सोनी, महेन्द्र, कमलेश चंदेल, लोकेश पाटिल, एवं सिविक सेन्टर जोन ट्रैफिक निरीक्षक केबी नागे, सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडेय, सुरेश देवांगन, राजमणि सिंह, आरक्षक तिलक साहू, अनुपम शुक्ला, राकेश साहू, घनाराम निषाद यातायात प्रथम वाहनी के वाहन शाखा विभाग से सहायक उप निरीक्षक तारकेश्वर सिंह, बृजनाथ तिवारी शामिल रहे।