@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को दिल्ली में रेड कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है। दिल्ली में किराए के प्लैट में रहकर आरोपी IPL क्रिकेट मैच में दाव लगा रहे थे। ये सभी आरोपी अन्ना रेड्डी आर-555 आई.डी. पैनल से आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। जांच में अलग-अलग खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। अफसर बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई कर रहे हैं।
110 करोड़ के लेनदेन का खुलासा
आरोपियों से 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 4 चेकबुक, 6 पासबुक, 22 एटीएम कार्ड, 1 कैल्कुलेटर और 1 वाईफाई राउटर सहित 4 लाख का समान जब्त किया गया है। इससे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2024 के आईपीएल मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने अब तक 10 प्रकरणों में कुल 67 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे अब तक 110 करोड़ का लेन-देन मिला है।