@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. गूगल (Google) प्लेटफार्म पर फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से बढ़ते ठगी के मामलों पर दुर्ग आईजी एक्शन मोड पर आ गए हैं। दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग (Durg IG Ram Gopal Garg) ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए गूगल को नोटिस जारी किया है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग ने 15 मई को गूगल के नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि गूगल सर्च पेजों पर प्रदर्शित फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के कारण ही लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
आईजी ने मांगा जवाब
आईजी ने नोटिस में लिखा है कि लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग गूगल प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। इसलिए गूगल को ऐसे फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं आईजी ने गूगल से नोटिस का जवाब भी मांगा है। साइबर ठगों द्वारा प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, होटलों, वॉलेट्स, यूपीआई, गैस एजेंसियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं के कस्टमर केयर नंबरों को अपडेट करने के नाम से लोगों को ठगा जा रहा है।
धोखेबाज कर रहे उपयोग
आईजी गर्ग ने पत्र में लिखा है कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले साइबर ठग गूगल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। अक्सर गूगल विज्ञापनों का उपयोग धोखेबाजों द्वारा किया जाता है, ताकि गूगल सर्च परिणामों में फर्जी नंबर सबसे ऊपर दिखे।




