कुम्हारी प्रवेश द्वार से टकराई गाड़ी
CG Prime News@भिलाई. चुनाव ड्यूटी कंप्लीट के बाद आधी रात को मतपेटी जमा कर रायपुर कोटा घर जा रही महिला व्याख्याता की दुर्घटना की शिकार हो गई। घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कुम्हारी टीआई ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला गिरहोला में व्याख्याता ई (एलबी) मधु बंजारे की भिलाई वैशाली नगर विधानसभा में चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव के बाद ड्यूटी कंप्लीट की। इसी बीच तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस कारण मतपेटी जमा करने में मतदान कर्मियों को देरी हुई। अपने दल के साथ मधु बंजारे ने देर रात मतपेटी को जमा किया। सुबह स्कूटी में सवार होकर अपने घर कोटा रायपुर के लिए निकली। 6 बजे कुम्हारी पहुंची, लेकिन अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ और नगर निगम द्वारा लगाए गए कुम्हारी प्रवेश द्वार से जोरदार टकरा गई। इस हादसे में मधु बंजारे के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तत्काल एक नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ईवीएम जमाकरने के बाद बस स्टैंड में बैठी
जानकारी के मुताबिक 7 मई को पूरा दिन मतदान कराने के बाद मधु ने अपने सह कर्मियों के साथ मत पेटियों (EVM) को श्रीशंकराचार्य कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराया। ईवीएम जमा करने के बाद दुर्ग बस स्टैंड गई और सुबह 4 बजे तक दुर्ग बस स्टैंड बैठी थी। इसके बाद अपनी ईवी स्कूटर से कोटा घर के लिए निकली थी। इससे महिला कर्मी बुरी तरह घायल हो गई। सूचना मिलने पर कुम्हारी पुलिस वहां पहुंची। मर्ग कायम कर शव को कुम्हारी सीएससी में रखा गया।

