Breaking: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: जेल में बंद अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज, रिटायर्ड IAS टुटेजा को भी नहीं मिली राहत

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगभग दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में शनिवार को न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद अनवर ढेबर को बड़ा झटका लगा है। अनवर ढेबर की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आबकारी घोटाले में शनिवार (4 अप्रैल) को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं एक और सुनवाई में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को भी राहत नहीं मिली, उन्हें 2 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया है।

संपत्तियां भी की अटैच
जमानत के लिए अनवर ढेबर ने याचिका लगाई थी। जिसकी सुनवाई के लिए 4 मई का दिन तय किया गया था। आज दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अनवर ढेबर की याचिका खारिज कर दी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। 16 मई तक तीनों आरोपी जेल में रहेंगे। इसके पहले शुक्रवार को ईडी ने अनवर ढेबर की 116.16 करोड़ की 115 संपत्तियां भी अटैच की थी।

205 करोड़ की 179 संपत्तियां कुर्क
प्रदेश में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने कारोबारी अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, नवीन केडिया, आशीष सौरभ केडिया समेत अन्य आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्तियां अटैच (कुर्क) की है।