@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र के गांवों में सूने मकानों में चोरी करने वाले पारधी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बंदर रखवाली के दौरान रेकी करके गैंग के सदस्य रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के 3 लाख 70 हजार रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं। इस गैंग के लोगों ने पेण्डरी, अछोली, बिरझापुर और नंदिनी टाउनशिप में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
रात में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे
पुलिस ने बताया कि धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्डरी की महिला ने 29 मार्च को धमधा थाना क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़त महिला बैशाखिन साहू पति गन्नू लाल साहू ने बताया कि 28 मार्च को रात लगभग 12.30 बजे 4 लड़के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। एक ने बास का डंडे से मारपीट करके सारे गहने उतरवाए। वहीं घर की पेटी में रखे दस हजार रुपए कैश को भी निकाल लिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय और थाना प्रभारी धमधा उपुअ अजय सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू और धमधा थाना की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
बंदर रखवाली करने वाले से मिला क्लू
टीम द्वारा घटना स्थल और उसके के आस-पास के मार्गों पर त्रिनयन ऐप से सीसीटीव्ही कैमरों की जानकारी लेकर फुटेज एकत्रित कर अवलोकन किया गया। टीम द्वारा पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के संदेहियों एवं जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि इस घटनाक्रम पारधी गिरोह का हाथ है। गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि एक पारधी व्यक्ति चूनू गांव में फसलों और घरों को सुरक्षित रखने के लिए बंदर भगाने का काम कर रहा है। मुखबीर से चूनू के द्वारा घटना के बाद से खूब पैसा खर्च किए जाने की जानकारी मिली। संदेह के आधार पर चूनू पारधी को थाने लाकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि कुकुरमुड़ा निवासी अपने साले मंगलू को ग्राम पेण्डरी निवासी वैसाखिन बाई जिसका गांव के किनारे मकान है, सोने चांदी के बहुत सारे जेवरात पहनती है। घर में रुपए-पैसे भी रखती है के संबंध में जानकारी दी। तब मंगलू के द्वारा अपने चार अन्य साथियों किशन, दुर्गेश, पिन्टू, जितेन्द्र और जीजा चुन्नू के साथ मिलकर 28 मार्च की रात योजनाबद्ध तरीके से पीडि़ता के पर पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया।
पारधी गैंग से पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रुपए का गहना बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशान देही पर सोने के आभूषण 15 लॉकेट, 1 जोड़ी झुमका, 1 सोने की फुल्ली, 1 नग सोने की चेन, चांदी का 2 जोड़ा लच्छा, 1 जोड़ी हाथ की ऐंठी, 1 नग करधन, 1 जोड़ी चांदी की पायल बरामद किया गया है।
इन पुलिस वालों ने किया सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार दिवाकर, प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, सगीर खान, आरक्षक कोमल राजपूत, धीरेन्द्र यादव, जी. रवि, मोह. फारूक, शौकत हयात, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, रिन्कू सोनी, सनत भारती, विक्रान्त यदु थाना धमधा से सउनि घनेन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह राजेन्द्र बघेल, प्र.आर. जावेद खान, अनुपम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
ये आरोपी गिरफ्तार
- मंगलू पारधी पिता प्यारेलाल पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा जिला खैरागढ़
- चूनू पारधी पिता साधू पारधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चोरभ_ी थाना साजा जिला बेमेतरा
- किशन पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम सुवरतला थाना साजा जिला बेमेतरा।
- दुर्गेश पारधी पिता कृष्णा पारधी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रगरा थाना छुईखदान जिला खैरागढ़।
- पिन्टू पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 20 साल ग्राम कुकुरमुड़ा जिला खैरागढ़।
फरार आरोपी
जितेन्द्र पारधी पिता बबला पारधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा।