@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने एक जनपद पंचायत सदस्य को पद से हटा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य मकसूद आलम ने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम खुद के फर्म से किया था। लाखों रुपए के मटेरियल की सप्लाई की, जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने 2021 में कलेक्टर से की थी, लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि होने पर कार्रवाई नहीं हुई थी।
विधायक प्रतिनिधि ने की थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला कलेक्टर से केल्हारी के भाजपा नेता और रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने शिकायत की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच करने के बाद जनपद पंचायत सदस्य को पद से हटा दिया है।
पटवारी निलंबित
दुर्ग कलेक्टर ने एक पटवारी को निलंबित कर दिया है। आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद भी ईश्वर सिंह सेवई पटवारी हल्का नंबर 26 ग्राम चंगोरी तहसील दुर्ग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति लिए हुए 21 अप्रैल से अपने कत्र्तव्य पर अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इस संबंध में तहसीलदार ने भी पहले पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद भी पटवारी कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुआ। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।