लैपटॉप मोबाइल कई अन्य दस्तावेज जब्त
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. सुपेला स्थित हेरिटेज होटल में छापेमारी कर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप की रेड्डी बुक ऑपरेट करते हुए सात आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों ने पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्ग पुलिस के आगे उनकी सिफारिशें काम नहीं आई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। पुलिस आज मामले की खुलासा कर सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि होटल में महादेव ऐप ऑन लाइन सट्टा ऑपरेट किया जा रहा है। पैनलिस्ट के साथ करीब आधा दर्जन ऑपरेटर बैठै है। शुक्रवार दोपहर में पुलिस भारी भरकम बल के साथ हेरिटेज होटल में दबिश दी। जहां मोबाइल और लैपटॉप ऑपरेट करते हुए करीब सात युवक पकड़ा गए। पुलिस से बचने ऑपरेटरों ने मोबाइल, लैपटॉप को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने चालाकी नहीं चली। पुलिस मौके से लैपटॉप, मोबाइल बरामद कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए सुपेला पुलिस को आरोपी सौप दिया गया।
ऑपरेटर निकला सब्जी व्यवसायी
आईपीएल की वजह से महादेव ऐप की बुक बेधड़क चलाई जा रही है। होटल, रिसोर्ट, फार्म हाउस और पॉस कालोनियों में सेटअप बैठाकर महादेव ऐप की बुकें संचालित की जा रही है। इस मामले में पकड़ाया एक आरोपी सब्जी व्यवसायी बताया जा रहा है। वहीं अन्य आरोपी अंडा, पुलगांव थाना क्षेत्र समेत अन्य गांव के बताएं जा रहे है। सटोरिए गांव के युवकों को हर महीने की तनख्वाह पर रखा और उनसे महादेव ऐप के पैनल को चला रहा था।