बलरामपुर की रश्मि ने चौथे अटेम्ट में किया UPSC क्रैक, IAS मां की बेटी अनुषा ने हासिल किया 202 रैंक, पढि़ए सफलता की कहानी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर/अंबिकापुर. संघ लोक सेवा आयोग UPSC के अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। इस बार छत्तीसगढ़ के चार युवाओं ने यूपीएससी क्रैक करके प्रदेश का मान बढ़ाया है। इनमें आईएएस रेणु पिल्लै की बेटी अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मि पैकरा का नाम शामिल है। अनुषा को 202 रैंक मिला है। वहीं रश्मि ने 881 रैंक हासिल किया है। दोनों ही अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत को सफलता का राज बताया है। अनुषा ने बताया कि पहले प्रयास में उनका प्रीलिम्स भी नहीं निकला था। ऐसे में उन्होंने कड़ी मेहनत पर भरोसा किया और दूसरी बार प्रयास किया। इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी।

श्मि को मिला 881 रैंक
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ निवासी रश्मि पैंकरा ने भी सफलता हासिल की है। रश्मि को सिविल सर्विसेज में 881वां रैंक मिला है। वे फिलहाल महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उनकी सफलता से परिजनों व जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। रश्मि पैंकरा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई शंकरगढ़ में जबकि 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने नवोदय विद्यालय में की। दिल्ली के रामजस कॉलेज से उन्होंने वर्ष 2019 में गे्रज्यूएशन पूरा किया और फिर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं। रश्मि ने बताया कि उन्हें चौथे प्रयास में यह सफलता मिली है। इस उपलब्धि से वे काफी खुश हैं।

बताया सफलता का मूल मंत्र
रश्मि पैंकरा ने बताया कि वे प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं। ड्यूटी के बाद भी वे लगातार पढ़ाई करती रहीं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को उन्होंने सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा से न घबराएं। लगातार प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। रश्मि बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने सीजीपीएससी 2022 की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी। उनका चयन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर हुआ था। उन्होंने अक्टूबर 2023 में नौकरी ज्वाइन की थी। फिलहाल वे जशपुर जिले के बगीचा में पदस्थ हैं।