तालाब और नहर किनारे को बनाया था जुआ का ठौर, आरोपियों से 19 हजार 400 रुपए मोबाइल तास पत्ती जब्त
CG Prime News@भिलाई. नंदिनी थाना अंर्तगत दुर्ग पुलिस ने जुआरियों को दो ठिकानों पर दबिश दी। जुआ खेलते बीजेपी के नेता धरा गए। पुलिस ने आरोपी प्रवेश शर्मा, नागेश साहू समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर तलाशी ली तो 19 हजार 400 रुपए नकद, मोबाइल और तास पत्ती जब्त किया। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
गौरतलब है कि दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सख्त हिदयात दी है कि जिले में अवैध गतिविधिया और जुआ सट्टा नहीं चलेगा। इसी के तारतम्य में दुर्ग पुलिस को मुखबिर मुरमुंदा चेटुआ रोड के पास तालाब और नहर किनारे जुआ संचालित होने की सूचना मिली। एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी अजय ठाकुर और नंदिनी टीआई राजेश साहू के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की गई। मुरमुंदा चेटुवा रोड के तालाब के पास जुआ खिलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मुरमुंदा नहर किनारे जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मिथलेश साहू, आशुतोष तिवारी, राजकुमार ठाकुर, दीपक गायकवाड़, प्रवेश शर्मा, नागेश साहू, भुनेश्वर जोशी, महेन्द्र जोशी, रोशन टंडन और खिलेन्द्र कुमार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 हजार 400 रुपए नगद, मोबाइल समेत ताश पत्ती बरामद की है।