खारुन नदी के पास गौठान में जुआरी खेल रहे थे जुआ, 12 आरोपी गिरफ्तार

85 हजार नकद और 65 हजार के मोबाइल जब्त

CG Prime News@भिलाई. पूर्व सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गौठान योजना अब जुआरियों के भेंट चढ़ गई। जुआरी अपना ठौर बनाकर हार जीत का दांव लाग रहे। ऐसा ही एक मामला अमलेश्वर में आया। खारुन नदी के किनारे बने गौठान के पास जुआरी फंड संचालिक कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर 12 जुआरियों को पकड़ा। उन जुआरियों के कब्जे से 85 हजार 750 रुपए नकद और ६५ हजार रुपए के मोबाइल जब्त किया।

पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जमराव स्थिति खारुन नदी के किनारे बने गौठान के पास बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। जहां तास पत्ती से हार जीत का दांव लगा रहे है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की। एसीसीयू की टीम ने उस क्षेत्र की घेराबंदी की। घटना स्थल से १२ आरोपियों को दबोच लिया। एसीसीयू टीआई कपिल देव पांडेय ने अपनी टीम के साथ गबिश दी। जुआरी राजा बघेल, अनिल कुमार सिंह, मनोज यादव, अजय कारवानी, शेख बाबुद्दीन उर्फ गब्बर, विवेक पांडेय, सौरभ जैन, नसीर खान, शुभम कुर्रे, गुलाब दास और विश्वनाथ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।