पुरी में ऑनलाइन बुक कराया होटल, 18 हजार की साइबर ठगी

फोन-पे पर किया था 18 हजार रुपए ट्रांसफर

CG Prime News@दुर्ग. पुरी जगन्नाथ भगवान का दर्शन करने खरे परिवार ने प्लान किया। वहां ठहरने के लिए 18 हजार में तारा होटल को ऑनलाइन बुक किया। जब पुरी पहुंचे, तब पता चला होटल में उसके नाम का कोई कमरा बुक नहीं था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को जानू खरे (31 वर्ष) ने शिकायत की। 25 दिसम्बर 2023 को पूरी में ठहरने के लिए होटल तारा पैलेस को गुगल के माध्यम से जानकारी लेकर आनलाईन कमरा बुक कराया। होटल को बुक करने वाले ने अपना नाम अजय कुमार बताया। उस पर विश्वास कर १८ हजार रुपए में कमरा को बुक कर दिया। फोन-पे के माध्यम से अजय कुमार द्वारा भेजे गए बार कोट पर ट्रांसफर कर दिया।

पुरी तारा होटल पहुंचे, नहीं बुक था कमरा

पुलिस ने बताया कि जानू अपने परिवार के साथ जगन्नाथ पुरी में होटल तारा पैलेस पहुंचे। जहां अपने नाम से कमरा बुक होने की जानकारी मांगी। जहां उसके नाम से कोई कमरा नहीं बुक हुआ था। तब जानू ने मोबाईल पर अजय कुमार से बात किया। वह गोल मोल जवाब दिया। ट्रांसफर रकम को मांगने पर अपने मोबाइल ही बंद कर लिया। तब अहसास हुआ कि साइबर ठगी का शिकार हो गया। वहं से लौटने के बाद १६ जनवरी को थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।