बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

सप्ताह भर पहले यूपी से आए थे पिता से मिलने

CG Prime News@भिलाई. रसमड़ा-सिलोदा मार्ग पर एक ट्रक ने Bike सवार दो युवकों को कुचल दिया, इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई, इधर चालक मौके से फरार हो गया। राहगिरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मर्ग कायम कर दोनों शव को जिला मॉच्र्युरी में रखवाया। police के मुताबिक सप्ताहभर पहले दोनों चचेरे भाई अपने पिता से मिलने उत्तर प्रदेश से आए थे।

अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा पिता राजा वर्मा (18 वर्ष)और सचिन वर्मा पिता मोतिलाल वर्मा (18 वर्ष) बाइक पर सवार होकर रसमड़ा से सिलोदा जा रहे थे। BSNL टावर के पास पहुंचे थे। विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से ट्रक आया और बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर से बाइक सहित सड़क पर गिरे और ट्रक का पहिया दोनों के सिर से गुजर गया। दोनों की खोपड़ी चकनाचूर हो गई। पहचान करने के लायक नहीं थे। दोनों के शव को मॉच्र्युरी भेजा गया। मामले में फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

सिलोदा फैक्ट्री में पिता करते है काम

प्रभारी ने बताया कि अभिषेक और सचिन दोनों चचेरा भाई है। अभिषेक के पिता राजा वर्मा सिलोदा कंपनी में नोकरी करते है। दोनों भाई पिता से मिलने के लिए आए थे। सप्ताह भर से अपने पिता के साथ रहते थे। किसी काम से रसमड़ा आए और वापस सिलोदा फैक्ट्री जा रहे थे। टावर के पास पहुंचे और हादसा के शिकार हो गए। राजा वर्मा को इसकी सूचना दी गई।