एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव पहुंचे ईडी दफ्तर, महादेव ऐप के बारे में की गई पूछताछ

रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया

CG Prime News@Bhilai. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तत्कालीन दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को रायपुर कार्यालय बुलाया, जहां एसपी डॉ. पल्लव पहुंचे। उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। वहीं एसपी अग्रवाल शुक्रवार को ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि महादेव ऐप के मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। सप्ताहभर पहले जारी वीडियो में महादेव ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी ने एसपी प्रशांत अग्रवाल और निरीक्षक गिरीश तिवारी का नाम लिया। वीडियो में अपने आपको शुभम सोनी ने महादेव ऐप का मालिक बताया। उसने आरोप लगाया कि वह 508 करोड़ रुपए सीएम भूपेश बघेल, बिट्टू भैय्या को दे चुका है। इसके बावजूद लगातार उसके लड़कों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। इस मामले के बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। तब ईडी ने दोनों आईपीएस को समन जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया। गुरुवार को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रायपुर ईडी दफ्तर पहुंचे। जबकि एसपी प्रशांत अग्रवाल शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचेंगे।