ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव पर ईडी का ऑपरेशन, तीन मकानों में की गई तफ्तीश

तीन घंटे की सर्चिंग के बाद टीम रवाना हो गई

भिलाई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रविवार सुबह राधिका राधिका नगर दाऊबाड़ा तालाब के पास स्थित तीन मकान में छापेमारी की। 3 घंटे तक अलग-अलग घरों में टीम ने तफ्तीश की। बताया जा रहा है कि कुछ दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।

गौरतलब है कि ईडी की टीम ने सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैत्री विहार के शांति गार्डन के समीप एक अल्पसंख्यक व्यक्ति सहित 100 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग बंगलो पर में दबिश दी है। 15 सदस्यी टीम सुबह करीब 6 बजे मकानों में पहुंची है। सर्चिंग की कार्यवाई शुरु की। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे। ईडी के अधिकारियों ने तीनों घरों में रहने वालों से पूछताछ किया। उनसे लड़कों के बारे में पूछताछ किया। यह भी पूछा है कि दुबई में कौन रहता है। महादेव ऐप से संबंधित उनसे पूछताछ की। दो बगंला बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारियों का बताया जा रहा है।