उक्त पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही आदर्श आचार सह्निता लागू होने के कारण स्थगित
CG Prime News@ Bhilai. छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के 5967 और छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 123 पदों पर भर्ती के लिए बुलाए गए ऑनलाइन आवेदन की तारीख परिहार करणों से स्थगित कर दी गई है। 20 अक्टूबर से अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आदर्श आचार संहिता की वजह से इसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। साथ ही पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक ( बैण्ड), आरक्षक ( श्वान दल), सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर के सीधी भर्ती के 133 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए 9 अक्टूबर 2023 से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। उपरोक्त विज्ञापनों में इच्छुक अभ्यर्थियों से 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दी गई है।

