Big Breaking: पति और उसके दोस्त के साथ पी शराब, दोपहर में महिला की मिली लाश

मौत की वजह का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

CG Prime News@भिलाई. छावनी थाना अंतर्गत एक महिला की शराब पीने से मौत हो गई। थाना के सामने मैदान में महिला मृत पड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेजा गया। आशंका जताई जा रही है कि शराब जहरीली होगी या कोई और वजह मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमाॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि थाने के सामने मैदान में एक महिला मृत पड़ी है। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। महिला के पास में चखना पड़ा था। वह चखना (नमकीन) खा रही थी। उसके पास से शराब की दुर्गंध आ रही थी।आस-पास में पतासाजी की। महिला की पहचान फरीदनगर निवासी नूरी पति मोहम्मद अली से हुई। बताया गया कि वह रात करीब 12 बजे फरीदनगर से अपने पति अली के साथ उसके दोस्त पप्पू के पास आई थी। जहां तीनों मिलकर शराब पिए। बुधवार दोपहर तक तीनों को देखा गया। शाम को उसकी डेडबॉडी मिली। मौके से शराब की बोतल और चखना को जब्त किया गया है। शव को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी भेजा गया है। मौके पर नूरी का पति और उसके पति का दोस्त नहीं मिले। उनकी खोजबीन की जा रही है।

पति के साथ भीख मांग कर करती थी जीवनयापन

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अली दिव्यांग है। उसके पास ट्राय साइकिल है। दोनों भीख मांग कर जीवन यापन करते थे। अली का दोस्त पप्पू छावनी में रहता था। वह भी भीख मांगता है। दोस्ती की वजह से साथ में भीख मांगा करते थे। फरीदनगर से छावनी तीनों का आना जाना था। मंगलवार रात में नूरी अपने पति के साथ छावनी पप्पू से मिलने आई थी।