अनुसूचित जाति का वोट कांग्रेस के हाथों से फिसलने का डर
बेटे गुरु खुशवंत दास के लिए आरंग से पार्टी की टिकट मांगी
CG Prime News@भिलाई.सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास और उनके बेटे खुशवंत दास समेत सतनामी समाज के तीन धर्म गुरुओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई। साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी उन्हें बीजेपी का गमछा पहनाया। बीजेपी प्रवेश के साथ ही गुरु बाल दास ने अपने बेटे के लिए आरंगसीट से टिकट की दावेदारी भी पेश की है।
गुरु बालदास और खुशवंत दास के साथ गुरु आसंभ दास, द्वारिका दास और सौरभ दास ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष देवराज जांगड़े, जनपद सदस्य दिनेश्वरी टंडन और विनोद साहू को भी पार्टी प्रवेश कराया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
गुरु बालदास ने कहा कि कांग्रेस में सामाजिक तौर पर बहुत उपेक्षा हुई है और भेदभाव किया गया। सामाजिक उत्थान के लिए काम नहीं हुआ। बीजेपी से सम्मान मिला तो वे इधर आ गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बेटे गुरु खुशवंत दास साहेब ने आरंग सीट से बीजेपी की टिकट के लिए दावेदारी की है।