मंत्री अमरजीत भगत ने दिया विवादित बयान, सांसद बघेल की तुलना बछड़े से की

भगत ने सांड के सामने बछडा छोडने की कहावत की मिसाल पेश की

CG Prime News@रायपुर.भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद विजय बघेल को पाटन का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सियासी हल्कों में खलबली मच गई है। वहीं भूपेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने इस पर एक विवादित बयान दे डाला।

उन्होंने सांसद विजय बघेल की तुलना बछड़े से करते हुए कहा कि सांड के सामने बछड़े को छोड़ दिया गया है। इसके अनुसार उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को सांड बताया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भगत को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि भाजपा की जारी सूची के अनुसार अब सांसद बघेल पाटन में सीएम भूपेश बघेल को सीधी टक्कर देंगे। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अभी तक की स्थिति में सीएम बघेल को चुनाव में वॉक ओवर मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन सांसद विजय बघेल को टिकट मिलने से अब उनकी राह आसान नहीं होगी।

समाज में विजय बघेल की अच्छी पकड़

सूत्रों के मुताबिक विजय बघेल समाज में अ’छी पकड़ रखते हैं। उन्होंने एक विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को पटखनी भी दी है। भले ही पाटन की सूरत बदलने की बात कही जा रही हो, लेकिन विजय बघेल ने हमेशा सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सड़कें तो बनी हैं, लेकिन ये सभी सड़क गुणवत्ताहीन हैं। कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। बहरहाल कांग्रेस पार्टी के भीतर भी टिकट वितरण को लेकर घमासान की स्थिति देखी जा रही है।