सनसनीखेज हत्यारोपी मामले में फरार आरोप गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

CG Prime News@भिलाई. कुम्हारी क्षेत्र में घटित सनसनीखेज हत्या के मामले का फरार मुख्य आरोपी भीखम चेलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली ति वह घर आया। फिर भागने के फिराक में सिरसा गेट पर बस का इंतजार कर रहा है। एसीसीयू की टीम पहुंची और भीखम को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। भीखम के पिता और भतीजे को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

कुंवारी टीआई केशव कौशले ने बताया कि 10 अगस्त को कमल खुंटेे की पत्नी की अस्पताल में डिलवरी हुई। अस्पताल में खाना पहुंचा कर रात करीबन 11ः45 बजे कमल खुंटे ममेरा भाई हितेश के साथ वापस अपने घर रामपुर चोरहा पहुंचा। कमल खुंटे के घर के सामने भीखम चेलक और मुकेश गाली-गलौच कर रहे थे। जिसे समझाने पर मुकेश वहं से चला गया और भीखम चेलक, कमल खुंटे और हितेश के साथ धक्का मुक्की करने लगा। हो- हल्ला की अवाज सुनकर भीखम के पिता गणेश चेलक, एवं भतीजा गौतम चेलक भी वहां आ गए। मिलकर मारपीट कर धक्का-मुक्की, गाली-गलौच करने लगे। भीखम चेलक ने चाकू निकालकर हमला करने लगा। जिससे हितेश देशलहरे को बाए हाथ, कंधे और पीठ में चाकू से 3 बार वार किया। कमल खुंटे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगा। कमल खुंटे को गणेश चेलक और गौतम चेलक पकड लिए और भीखम चेलक नए कमल खुंटे के पेट में चाकू से कई वार कर दिया, जिससे कमल खुंटे की मौत हो गई।

कमल के मामा से आरोपी की थी पुरानी रंजिश

टीआई ने बताया कि कमल खुंटे के मामा खुबचंद देशलहरे से भीखम चेलक का पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था। इसी बात की पुरानी रंजिश रखता था। घटना के दिन भीखम चेलक ने हितेश पर हमला किया। बीच बचाव करने जब कमल गया तो उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी गणेश चेलक, गौतम चेलक के गांव में ही छीप गए थे। घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी भीखम चेलक घटना कारित कर फरार हो गया था।चार दिन बाद लौट कर आया। सिरसा गेट के पास भागने के फिराक में आरोपी भीखम चेलक गाड़ी का इंतजार कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी की निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

इनकी सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, भावेश पटेल, गुनीत निर्मलकर, डी प्रकाश
आशीष एवं थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, आर. राजकुमार सिंह, बंटी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।