CG Prime News.भिलाई. पावर हाउस स्थित आशीष पार्क होटल (ashish park hotal) के कमरा-104 में 62 वर्षीय रामकृष्ण साहू की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां मृतक के मुंह से झाग निकलते हुए बिस्तर पर पड़े पाए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और विसरा को जांच के लिए साइंस लैब भेजा है।
यह भी पढ़ेः बुड़गहन में बाल-विवाह रुकवाने की कार्रवाई, नाबालिग बालिका को बचाया
घटना की जानकारी सोमवार दोपहर 3:30 बजे मिली, जब होटल के कमरा-104 में तीन दिन से ठहरे रामकृष्ण साहू ने दरवाजा बंद कर लिया था और नॉक करने पर भी नहीं खोला। पेट्रोलिंग टीम ने कमरे का दरवाजा खोला और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान दल्लीराजहरा के निवासी रामकृष्ण साहू के रूप में हुई, जो अपनी बेटी के घर बैकुंठधाम आए थे।
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण साहू ने अपनी बेटी को फोन पर यह बताया था कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद उनके दामाद अभिषेक अग्रवाल ने खोजबीन की और आशीष पार्क होटल पहुंचे, जहां उन्हें पिताजी की मृत्यु की सूचना मिली। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा
