भिलाई 3 में जुआ खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, 52 पत्तों पर लगा रहे थे हार-जीत का दांव, पुलिस ने दबोचा

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. 4 gamblers arrested while gambling in Bhilai 3 भिलाई तीन में हार-जीत का दांव लगा लगा रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि शांति नगर भिलाई तीन में ताश के 52 पत्तों का फड़ सजा था। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी करके सभी जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 10,770 रुपए कैश और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है।

मकान में खेल रहे थे जुआ

पुलिस ने बताया कि शांति नगर प्रशांत बंछोर के खुले मकान भिलाई 3 में जुए का फड़ चल रहा था। पैसों की हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे थे। पुलिस ने रेड मारकर सभी आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों को छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

1. सूरज कुमार, निवासी-भिलाई तीन
2.हरीश तारक, निवासी-शांति नगर भिलाई 3
3. राजू मारकंडे, निवासी-चरोदा
4. अश्वनी सिंघानिया, निवासी-भिलाई तीन