सामाजिक एकजुटता से लिए गए अहम निर्णय
भिलाई। भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों की एक ऐतिहासिक बैठक रविवार, 7 सितंबर की रात न्यू खुर्सीपार सिंधी भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, खुर्सीपार, सेक्टर-4, कैंप-2 व भिलाई-3 की पंचायतों के अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य शामिल हुए। (A historic meeting of Sindhi Panchayats was held in Bhilai, 200 people attended)
बैठक में समाज की सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि चेट्रीचंड्र पर्व पर पूरे शहर में सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और उल्लंघन करने पर शहर कमेटी कार्यवाही करेगी। पर्व के पूर्व दिवस पर सभी पंचायतों की संयुक्त पहल से भव्य बाइक व कार रैली निकाली जाएगी, जिसमें समाज के आराध्य झूलेलाल जी का संदेश—प्रकृति संरक्षण को प्रमुखता से प्रचारित किया जाएगा।
समाज को निर्धारित नियमों का पालन करना होगा
समाज में अनुशासन बनाए रखने यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक परिवार को अपनी स्थानीय पंचायत से जुड़ना अनिवार्य होगा और निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। पगड़ी रस्म का समय शाम 5 बजे तय किया गया तथा पंडितों के अनुष्ठानों हेतु सेवा शुल्क को लेकर भी चर्चा की गई।
समाज को धर्मांतरण से बचाने सिंधी भाषा को जीवित रखने क अभियान किया
हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने समाज को धर्मांतरण से बचाने और सिंधी भाषा-बोली को जीवित रखने का आह्वान किया। उन्होंने अपील की कि युवक-युवतियों का विवाह समाज में ही हो और घर-परिवार में अधिक से अधिक बातचीत सिंधी भाषा में की जाए। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पर करतल ध्वनि से समर्थन जताया।
बैठक में डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, जय अंबवानी, दिलीप पवानी, शामनदास नत्थानी, मनोज माखीजा, गोपाल दास चंदवानी, कैलाश वरंदानी सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

