मंत्री के घर होली मिलन का खाना खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में बिस्तर पड़ गए कम, जमीन पर लेटाकर कर रहे इलाज

मंत्री के घर होली मिलन का खाना खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में बिस्तर पड़ गए कम, जमीन पर लेटाकर कर रहे इलाज

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में होली मिलन समारोह में खाना खाकर 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रामविचार नेताम के घर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिले के सनावल में मंत्री रामविचार नेताम के घर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल करीब 200 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। उल्टी-दस्त से पीडि़तों में सनावल, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हैं। उल्टी-दस्त का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया गया है।

बेड कम पड़ गए
जानकारी के मुताबिक, होली के दिन से फूड प्वाजनिंग के कारण सनावल, डिंडो, रामानुजगंज, वाड्रफनगर के अस्पतालों में छिटपुट लोग पहुंचने लगे। बुधवार को एकाएक पीडि़तों की संख्या बढ़ी तो सीएमएचओ बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह ने डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर और सनावल के स्वास्थ्य केंद्रों को एलर्ट कर दिया। कुछ लोगों का इलाज वाड्रफनगर और रामानुजगंज के अस्पतालों में किया गया।

अस्पताल में बेड पड़ गए कम
प्रभावितों में ज्यादातर लोग मंत्री के घर होली मिलन समारोह में गए थे। कुछ लोगों का इलाज वाड्रफनगर, अंबिकापुर और यूपी के अस्पतालों में भी चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढऩे से अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। जिसके कारण जमीन पर लिटाकर पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है।